एत्मादपुर (आगरा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
आगरा सुरक्षित लोकसभा की विधानसभा एत्मादपुर के गांव भागूपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल की इन दिनों समाज में अलग ही पहचान है। उन्होंने समाज के लिए विभिन्न जिलों में पहुंचकर शोषित और वंचितों की आवाज बुलंद की है। हाल ही में टेढ़ी बगिया स्थित नाऊ की सराय की एक कालोनी निवासी बीएससी की छात्रा तमन्ना बघेल की दबंगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसको विरोध में प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल अपने सैकड़ो समर्थकों और अनुयायियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की थी। इसके साथ ही हत्यारों को फांसी देने की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सदस्यता ली और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो गए। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है।
बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं प्रबल
एत्मादपुर। प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल 2022 के विधानसभा चुनाव के एनवक्त पर बसपा में शामिल होकर 86 विधानसभा एत्मादपुर की टिकिट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले प्रबल प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ-साथ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का सफर तय किया था। इसके बाद से ही प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने राजनीतिक गलियारों में अपनी पहचान बढ़ाई है। वह समाजवादी पार्टी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर सोमवार की देर शाम पार्टी में शामिल हो गए।
लोकसभा चुनाव है नजदीक
एत्मादपुर। जैसे-जैसे मार्च का महीना नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे 2024 लोकसभा के आम चुनावों की तैयारियां तेज होना शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल की निगाह पड़ोसी लोकसभा हाथरस और आगरा सुरक्षित पर टिकी है। इसी को मद्दे नजर रखे हुए प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक भविष्य को चमकने का निर्णय लिया है। यह अलग बात है समाजवादी पार्टी इन दोनों लोकसभा से किसको अपना उम्मीदवार बनाती है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.