Agra News: जगनेर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के नाती का दिन दहाड़े बाजार से अपहरण का प्रयास

Crime

आगरा। जगनेर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के नाती का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण का प्रयास विफल हो गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बच्चे के पिता दीपक मंगल ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र विनायक मंगल कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ता है। आज करीब दस बजे उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो वह स्कूल के शिक्षकों से अनुमति लेकर पैदल घर आ रहा था। रास्ते में ब्रजमोहन कपड़े वालों की दुकान के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका कालर पकड़ कर उठा कर ले जाने का प्रयास किया पर बदमाशों के हाथ से कॉलर छूट गया और बच्चा जमीन पर गिर पड़ा। विनायक के जमीन पर गिरते ही दोनों बदमाश पकड़े जाने के भय से भाग खड़े हुए।

दीपक ने बताया कि विनायक काफ़ी भयभीत स्थिति में घर पहुंचा। वह गुमशुम सा बैठ गया। उसकी मां ने कारण पूछा, तब उसने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पिता दीपक ने अपहरण के असफल प्रयास की थाने में तहरीर दी।

तहरीर मिलने बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि अपहरण का प्रयास करने वाले युवक जल्द ही गिरफ्त में आएंगे।