Agra News: बिना लाइसेंस पापड़ कचरी बनाती फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, माल जब्त

स्थानीय समाचार

आगरा। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने एत्माद्दौला क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में छापेमार कर बिना लाइसेंस लाल पापड़ कचरी बनते पकड़ा। टीम ने छह नमूने भरे और माल को जब्त कर लिया।

एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला मोहन लाल में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा। यहां राजेश गृह उद्योग में श्याम लाल पापड़ कचरी की फैक्ट्री चलाता मिला। उसके पास इसका लाइसेंस नहीं था। छापा में 40 किलो कच्चा मसाला और 87.5 किलो कचरी का कच्चा माल मिला।

इसके अलावा 40 बोरी कचरी पापड़ जब्त किए हैं। जिनमें करीब 72 किलो कचरी थी। कुल करीब 200 किलो माल एफएसडीए ने जब्त किया है। तैयार माल के चार और एक मिक्स मसाला व एक कच्चे मसाले के नमूने जांच के लिए भेजा है।