आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नेशनल हाइवे (NH-2) पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। धुआं उठता देख कार सवारों में घबराहट फैल गई और सभी ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का आगे वाला टायर अचानक गर्म होकर धधकने लगा। कुछ ही सेकंड में आग ने इंजन और पूरी बॉडी को अपनी चपेट में ले लिया। कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या टायर ओवरहीट होना हो सकता है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। समय रहते कार से बाहर निकल जाना यात्रियों के लिए राहत की बात रही, वरना नुकसान गंभीर हो सकता था।

