आगरा। थाना मंटोला क्षेत्र में घाटी मामू भांजा रोड पर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देर रात एक फोम की दुकान में भीषण आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान धू-धू कर जल कर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जब तक दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी।
घटना थाना मंटोला क्षेत्र स्थित घाटी मामू भांजा रोड की है। यहाँ पर फुरकान पुत्र फारुख की कुसुम गद्दी फॉम की दुकान है। बीती रात अचानक से इस दुकान में आग लग गई। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने दुकान की खिड़की और दरवाजे तोड़कर आग पर बमुश्किल काबू पाया लेकिन तब तक दुकान जल चुकी थी।
दुकान मालिक का कहना था कि इस भीषण अग्निकांड में उनकी दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। उन्हें लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ। आग कैसी लगी इसकी तो उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन मामला शॉर्ट सर्किट का नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है।
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का नजर आ रहा है। फोम की दुकान थी इसलिए ज्वलनशील पदार्थ भी यहां था जिसके कारण तेजी से आग लगी।