Agra News: मंडलायुक्त ने शहर के विकास पर संस्थाओं से की चर्चा, अगले 5 साल में वाइब्रेंट सिटी बनाने का प्रयास

स्थानीय समाचार

‘आगरा को टूरिस्ट फ्रेंडली और वाइब्रेंट सिटी बनाने पर फोकस’ – मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

आगरा। आगरा के समुचित विकास, पर्यटकों को बेहतर माहौल देने और शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं देने के मद्देनजर आज गुरुवार को आयुक्त साभागार में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने आवास विकास प्राधिकरण और स्टेक होल्डर्स के साथ एक बैठक बुलाई। इस मीटिंग में स्टेक होल्डर्स ने आगरा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए कई अहम सुझाव भी रखे। वहीँ आगरा के विकास के लिए चल रही तमाम कार्य योजनाओं जैसे मास्टर प्लान, ग्रेटर आगरा आदि पर भी चर्चा की गयी। स्टेक होल्डर्स के रूप में शहर के प्रमुख बिल्डर्स, होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन, क्रेडाई, सिविल सोसाइटी इत्यादि संस्था के अलावा कई समाजसेवी और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा कि आगरा शहर में ऐसी कई खुली जगह और व्यापारिक क्षेत्र है, जहां पर विकास की बहुत ज्यादा मांग है लेकिन एडीए और नगर निगम में आपसी तालमेल नहीं होने के चलते यह विकास कार्य नहीं हो पाते हैं। शहर के समुचित विकास के लिए सिंगल बॉडी होनी चाहिए। भूमिगत पानी की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है जिसका समाधान करना होगा। प्रमुख रूप से नक्शा पास कराने की समस्या से अवगत कराया।

क्रेडाई संस्था के अध्यक्ष शोभिक गोयल ने कहा कि आगरा के विकास के लिए ग्रेटर आगरा और मास्टर प्लान योजना को अमल में लाना जरूरी है। पर्यटकों के आकर्षण के लिए आगरा में बड़े रिजॉर्ट की फैसिलिटी होनी चाहिए। मास्टर प्लान रोड और शमशाबाद रोड को लिंक करने वाली रोड पर लगभग 100 मीटर का टुकड़ा क्षतिग्रस्त है जिसकी वजह से ताज नगरी फेस टू के निवासियों को कई किमी लंबा घूम कर शहर में आना पड़ता है। अंसल हाउसिंग प्रोजेक्ट के पास भी लगभग 300 मीटर रोड का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ताजमहल के अलावा पर्यटकों को आगरा की अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहरों से भी रूबरू कराना जरूरी है। ताकि सिर्फ ताजमहल देखकर ही पर्यटक वापस न जाए, साथ ही आगरा में नाइट टूरिज्म भी बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने आगरा के किसी बड़े पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन शो रखने का सुझाव दिया। उन्होंने ताजमहल के अलावा अन्य स्मारकों के प्रचार प्रसार के लिए भी बात रखी।

नागेंद्र दुबे ने कहा कि आगरा के चारों कोनों पर ब्यूटीफिकेशन करना जरूरी है। फतेहाबाद रोड़ पर चौपाटी के बाहर ठेल-ढकेलों और अवैध वेंडरों का कब्जा हो गया है, चौपाटी का आकर्षण बनाये रखने के लिए चौपाटी को अवैध वेंडरों से मुक्त कराना होगा।

हेमंत जैन ने कहा कि विभागों के पास फंड न होने के चलते आगरा के कई क्षेत्र में विकास के इंजन पर ब्रेक लगा हुआ है। कमर्शियल और रेजिडेंशियल क्षेत्र को ध्यान में न रखकर एक समान विकास किया जा रहा है जिससे न केवल सुविधा मिलने में कई असमानता सामने आ रही है बल्कि कमर्शियल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अक्सर नए कंस्ट्रक्शन के लिए एनओसी लेने में बड़ी परेशानी आती है। उन्होंने भी नक्शा पास के लिए एनओसी की समस्या को उठाया।

सिविल सोसाइटी से अनिल शर्मा ने मंडलायुक्त का ध्यान जोधपुर झाल, इंटरनेशनल स्टेडियम और एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त भूमि की तरफ दिलाया। उन्होंने आगरा में मनोरंजन के क्षेत्र में विशेषकर फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर जगह व माहौल उपलब्ध कराने का सुझाव भी रखा।

सुप्रीम कोर्ट कमेटी के सदस्य रमन जी ने कहा कि सुंदर शहर बनाने के साथ स्वच्छ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन सिटी की तरफ भी ध्यान देना होगा। उन्होंने मंडल आयुक्त से कहा कि आगरा में अभी तक जो नहीं हुआ, आपके आने के बाद हमें उम्मीद जगी है और शहर के विकास में पूरा आगरा आपका साथ देगा।

संजय अग्रवाल ने कहा कि आगरा में एक शानदार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी बनाने की जरूरत है। एकलव्य स्टेडियम को भी अपग्रेड होना बहुत जरूरी है। उन्होंने ताज नगरी फेस टू में ड्रेनेज सिस्टम की समस्या रखते हुए बारिश में सड़कों पर होने वाले जल भराव की समस्या का निदान कराने की बात कही। इसके अलावा नितेश गर्ग, राजीव वाधवा, अनुराग अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष आदि ने भी अपने विचार रखे।

सभी स्टेक होल्डर्स के सुझावों को सुनने के बाद आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने सबसे पहले नक्शा पास कराने के लिए एनओसी लेने में आ रही परेशानी को लेकर मंडलायुक्त को अवगत कराया कि शासन स्तर से बहुत जल्द एक नया पोर्टल लांच होने वाला है जिसके बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। न्यू रेजिडेंस कॉलोनी विकसित करने के लिए आगरा को जल्द एक खुशखबरी मिलेगी। इसके लिए नई जमीन ढूंढी जा रही है। मास्टर प्लान से लिंक रोड़ के क्षतिग्रस्त होने और अंसल हाउसिंग प्रोजेक्ट के पास रोड बनाने पर उन्होंने उचित कार्यवाही की बात कही।

मास्टर प्लान योजना पर एडीए वीसी ने बताया कि यह योजना अपने अंतिम पड़ाव पर है। मास्टर प्लान रोड को अच्छे से डेवलप करने के लिए हमने जयपुर में बन चुकी लगभग 100 किलोमीटर लंबी मास्टर प्लान रोड की स्टडी की है। इसकी लीगल पालिसी तैयार करने के बाद जल्द ही हम शासन को फाइनल मास्टर प्लान की पूरी रिपोर्ट भेज देंगे।

टूरिस्ट फ्रेंडली कल्चर डेवेलप की जरूरत

आगरा के विकास पर हुई चर्चा और सभी सुझावों को सुनने के बाद मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने कहा कि हमें अच्छे सुझाव मिले लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि आगरा एक टूरिस्ट सिटी है। इसलिए एक हाथ से कम नहीं होगा बल्कि हम सभी को मिलकर, सभी विभागों के आपसी तालमेल के साथ अच्छा काम करेंगे। क्योंकि आगरा में विकास की बहुत संभावनाएं है। मंडलायुक्त ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बड़ा रोल अदा कर सकता है। शुरुआती तौर पर हमें लोकल गाइड, ड्राइवर और ताजमहल के आसपास दुकानदारों को बेहतर प्रशिक्षण देना होगा। तभी आगरा की पर्यटकों को लूटने वाली छवि को दूर किया जा सकता है। बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आगरा शहर में एक टूरिस्ट फ्रेंडली कल्चर डेवलप करना होगा।

अगले 5 साल में वाइब्रेंट सिटी बनाने का प्रयास

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बिल्डर्स रिप्रेजेंटेटिव से कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नई और बड़ी जमीन का अधिग्रहण करने में काफी समस्याएं आती हैं। इसलिए न्यू हाउसिंग, न्यू रेसिडेंशियल और रिजॉर्ट के रूप में आप अपने प्रोजेक्ट खुद लेकर आए। विभागों से आपको पूरा समर्थन मिलेगा। इसके अलावा अन्य संस्थाओं से भी जो सुझाव आये हैं उन पर भी हम अमल कर एक बेहतर विकास का मॉडल तैयार करेंगे ताकि आगे आने वाले 5-10 सालों में आगरा को एक आकर्षक और वाइब्रेट सिटी बना सके।

बैठक में मंडलायुक्त, एडीए वीसी के अलावा, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, एडीए सचिव गरिमा सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।