आगरा: ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी ब्वाय द्वारा अपनी ही कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यह डिलीवरी ब्वाय आर्डर बुक करने के बाद उसे कैंसिल कर रास्ते में सामान बदल कर वापस कर रहा था। महज चार दिन में उसने कंपनी को 5.39 लाख की चपत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नगला बूढ़ी के प्रतिनिधि आरके शर्मा ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विगत 22 नवंबर को कावेरी कुंज, कमला नगर के रहने वाले शिवम को डिलीवरी ब्वाय के पद पर रखा था। चार दिन में शिवम ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से 22 आर्डर दिए। शिवम आर्डर देने के बाद उसे कैंसिल कर देता था। आर्डर कैंसिल होने पर उसे गोदाम में जमा किया जाता है। आर्डर के सामान को गोदाम में जमा करने के लिए ले जाते समय वह सामान को बदल देता था। खराब और टूटा हुआ सामान रख देता था।
इस तरह चार दिन में शिवम ने अलग-अलग नंबरों से ब्लूटूथ, एयर पॉड सहित कई महंगे उत्पादों के आर्डर दिए और रास्ते में उसे बदल दिया। जब कंपनी को इस खेल का पता चला तब तक वो भाग चुका था। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि शिवम द्वारा जमा कराए गए आइटम की उसके टीम लीडर ने जांच की तो पता चला कि सारे आइटम नकली हैं। उन्हें बदल दिया गया है। कंपनी ने जब इस मामले की जांच कराई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।
कंपनी ने जब इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि शिवम ने नई सिम लेकर सारे महंगे आइटम खुद ऑर्डर किए थे। उसने वहां का एड्रेस डाला, जो उसके एरिया में आता है। ऐसे में डिलीवरी के लिए वो आइटम उसे मिले। इसके बाद उसने महंगे आइटम निकालकर उसकी जगह डुप्लीकेट आइटम पैक कर दिए। इसके बाद उसने अपने नंबर से ऑर्डर कैंसिल कर दिया। बाद में उन डुप्लीकेट आइटम को कंपनी में जमा कर दिया। उसने 5 दिन में 5.40 लाख रुपए के आइटम ऑर्डर करके चुरा लिए। इसके बाद कंपनी आना छोड़ दिया। अब कंपनी की ओर से थाना न्यू आगरा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.