Agra News: घायल करणी सैनिकों के मुकदमे के लिए पुलिस आयुक्त से मिला क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधिमंडल

स्थानीय समाचार

आगरा। क्षत्रिय समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर 26 मार्च को सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन के दौरान घायल हुए करणी सैनिकों का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

पुलिस आयुक्त ने इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को पुलिस उपायुक्त शहर सोनम कुमार के पास भेज दिया है।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से कहा कि प्रदर्शन के दौरान कई करणी सैनिक पथराव में घायल हुए हैं। इन सभी का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया जाए। इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि ये मामले डीसीपी सिटी देखते हैं। आपका प्रार्थना पत्र उन्हीं के पास भेजा जा रहा है। वे उचित निर्णय लेंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने 26 मार्च के विरोध प्रदर्शन के बाद गांवों में क्षत्रिय समाज के युवाओं को पुलिस द्वारा धारा 168 के नोटिस तामील कराए जाने पर ऐतराज जताया। उनका कहना था कि पुलिस बाद में इन्हें पाबंद करने के नोटिस देगी और लोगों को जमानतें करानी पड़ेगी। पुलिस को इस काम से रोका जाए। इससे माहौल खराब होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने 12 अप्रैल को क्षत्रिय समाज द्वारा राणा सांगा की जयंती के आयोजन की अनुमति के संबंध में भी पुलिस आयुक्त से बात की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि हम जल्द जगह तय कर अनुमति के लिए आवेदन देंगे।

प्रतिनिधिमंडल में मुनेंद्र जादौन, दीपक सिसौदिया, अजय सिंह गौर एडवोकेट, राजीव चौहान, योगेंद्र चौहान, क्षत्रिय सभा के जिलाध्य़क्ष अनिल चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, संजय पंवार, जितेंद्र सिकरवार, प्रदीप सिकरवार जीते ठाकुर, विक्रम जादौन आदि शामिल थे।