आगरा: कानपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों ने अपने जाल में फंसा कार और रुपये दोनों लूट लिए। इंजीनियर ने तबादला होने पर कार को बेंगलुरु भेजने के चक्कर में इंटरनेट पर नंबर सर्च किया। साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट मूवर्स एंड पैकर्स के नाम से बना रखी थी। उन्होंने कम किराए पर कार को ट्रांसपोर्ट करने का झांसा दिया। पीड़ित से ठगों ने कार ही नहीं, रकम भी ऐंठ ली। इसके बाद और रकम लेने के लिए पीड़ित को आगरा बुलाया। यहां जब वह पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है।
केडीए कॉलोनी दिल्ली निवासी बौबी सिंह आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका हाल ही में तबादला बेंगलुरु हुआ है। उन्हें अपनी हुंडई वरना कार को बेंगलुरु ले जाना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन एक मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च किया। यहां उन्हें एक वेबसाइट मिली जोकि आरआर मूवर्स एंड पैकर्स के नाम से थी। उन्होंने वेबसाइट पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दिया।
दो दिन बाद एक नंबर से उनके पास कॉल आया कि कार सुरक्षित पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए 16 हजार, 600 रुपये लगेंगे। विगत 21 जून को दो लोग उनके घर पर आ गए। अपना नाम राहुल और इंतियाज बताया और गाड़ी को लेकर चले गए। उन्होंने 27 जून तक गाड़ी को बेंगलुरु पहुंचाने का वादा किया था। कुछ देर बाद ही कॉल करके जीएसटी और बीमा के नाम पर 40 हजार रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। मना करने पर गाड़ी को गायब करने की धमकी दी। इस धमकी के बाद वे रुपये देने के लिए राजी हो गए।
उन्हें आगरा के कालिंदी विहार में रुपये देने के लिए बुलाया गया। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां कोई भी नहीं मिला इसके बाद उन्होंने कॉल भी किया, लेकिन किसी ने उसे रिसीव नहीं किया।
इसके बाद पीड़ित थाना ट्रांस यमुना पहुंचा और अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.