Agra News: सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

स्थानीय समाचार

आज सावन मास का पहला सोमवार है । सावन मास में सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की परंपरा है माना जाता है. कि इस दिन शिवलिंग पर विधि विधान से जल चढ़ाने पर जीवन में आई कठिनाइयां दूर होती हैं ऐसे में सोमवार के दिन आगरा के श्री मनकामेश्वर मंदिर, राजेश्वर मंदिर, कैलास मंदिर, रावली महादेव, बल्केश्वर महादेव सहित कॉलोनियों में स्थित शिव मंदिरों पर काफी संख्या में लोगों को जलाभिषेक करते देखा गया।

https://x.com/Up18N/status/1815290607755022399?t=a1T0VSbeT8fxZk8K1DFdPQ&s=19

सुबह 4:00  बजे से लोगों ने जल चढ़ाना शुरू कर दिया था. उमस भरी गर्मी में भी शिव भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती हुई थी महिलाएं पुरुष और बच्चे  शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे थे तमाम लोगों को रुद्राभिषेक करते भी देखा गया ।

उमस भरी गर्मी भी शिव भक्तों को जलाभिषेक करने से नहीं रोक सकी मौसम पर आस्था भारी पड़ी । सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रही।