आगरा। शहर के मंदिरों व अन्य विभिन्न आयोजनों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। श्रीमनःकामेश्वर मंदिर पर शुक्रवार आधी रात को शंखनाद, मंत्रोच्चार और भजनों के बीच कान्हा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अभिषेक, झांकियों, अलंकरण और नंदोत्सव तक, हर स्थल पर भक्तिरस का वातावरण छाया रहा।
शुक्रवार रात घड़ियाल बजते ही नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. से श्री मन-कामेश्वर मंदिर परिसर गूंज उठा। सांय 9 बजे आरंभ कार्यक्रम में 108 कलशों से श्री राजाधिराज श्रीनाथजी का दिव्य अभिषेक हुआ। रस, फल, जड़ी-बूटी, दुग्ध/पंचामृत आदि से वातावरण सुगंधित हुआ।
महंत योगेश पुरी व मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक संपन्न कराया। रात्रि 12 बजे भगवान के बाल स्वरूप दर्शन हुए। रंग-बिरंगी लाइटों, पुष्प सज्जा और लीलाओं की झांकियों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। देर रात तक प्रसाद वितरण चलता रहा।
श्री खाटू श्याम मंदिर
जीवनी मंडी स्थित मंदिर में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता से संपन्न हुआ। परिसर विदेशी फूलों, टॉफी-चॉकलेट व खिलौनों से सजा; इत्र की महक से वातावरण भक्तिमय रहा। स्वर्ण मुकुट-कुंडल धारण किए श्याम बाबा ने मोरपंखी व इलायची-फूल बंगले में दिव्य दर्शन दिए; सुबह से लंबी कतारें लगी रहीं।
ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्रृंगार, पोशाक, प्रसाद व लाइटिंग सेवा ट्रस्ट की ओर से; टॉफी-चॉकलेट सेवा श्याम सेवक परिवार समिति, झांकी सेवा अनिल कुमार मित्तल–अरुण मित्तल, इत्र सेवा हरिश्चंद्र अग्रवाल आदि ने निभाई। व्यवस्थाएं विपिन बंसल, संजय/हेमेंद्र अग्रवाल, विकास गोयल आदि ने संभालीं। रविवार को नंदोत्सव में दिनभर प्रसाद/खिलौने वितरण व पुष्प-गुब्बारा सज्जा रहेगी।
जनक पार्क
श्री महालक्ष्मी भक्तमंडल परिवार द्वारा कमला नगर स्थित जनक पार्क में राधाकृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता हुई। संस्थापक विकास मित्तल के अनुसार लगभग 500 बच्चों ने पारंपरिक परिधान में बाल-लीलाओं को जीवंत कर दिया। किसी ने मोरपंख सजाया, किसी ने बांसुरी संग नृत्य कर मन जीता।
अध्यक्ष एड. विशाल बिंदल ने बताया कि आज बांके बिहारी भजन संध्या में रामकुमार लक्खा, राजू बाबरा, कोमल शर्मा प्रस्तुति देंगे; दोपहर में गिरिराज शिला महाअभिषेक के बाद शाम को गिरिराज श्रृंगार दर्शन हुए।
संयोजक अविनाश राणा ने बताया कि आयोजन में फूलों की होली, इत्र वर्षा और सेवारत द्वारा बिहारी जी का खजाना वितरण मुख्य आकर्षण रहेंगे। आयोजन में कोऑर्डिनेशन टीम व पदाधिकारी सक्रिय रहे।
श्रीराम चौक मंदिर
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर कमला नगर स्थित श्रीराम चौक मंदिर में बच्चों ने अनोखे अंदाज में बर्थडे कैप पहनकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ मेवे का केक काटकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में उल्लास और भक्ति का वातावरण छाया रहा। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साह और श्रद्धा को देखकर कार्यक्रम और भी यादगार बन गया है।
कमला नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को प्रसाद स्वरूप चॉकलेट और टॉफी वितरित की गई। इस अवसर पर संरक्षक अनिल अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, वीरेंद्र कंवर, सुरेश अग्रवाल, पुनीत मदान, अनुज अग्रवाल, उमेश अरोड़ा, संतोष मित्तल, गवैनद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पार्षद हरिओम बाबा, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।