आगरा: शहर में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। शहर में स्थिति यह है कि पार्षद और भाजपा के व्यापारी नेता के यहां भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों का दुस्साहस तो देखिए, नेताजी के पेंट के शोरूम में चोरों ने 48 घंटे के भीतर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, और कोई सुराग भी नहीं मिला। चोर शोरूम से लाखों रुपये का माल ले उड़े हैं। कारोबारी और भाजपा नेता की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
यह घटना थाना हरी पर्वत क्षेत्र के प्रमुख स्थल सुल्तानगंज पुलिया की है। सुल्तानगंज पुलिया स्थित भाजपा के पार्षद मुरारी लाल गोयल के पेंट और हार्डवेयर के शोरूम में 48 घंटे में दूसरी बार चोरी हुई। इस बार चोरों ने शोरूम की छत काटकर वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
गौरतलब है कि मुरारी लाल गोयल के यहां बुधवार की रात भी चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखों की नकदी और माल साफ कर दिया था। बड़ी चोरी की घटना के बावजूद थाना हरी पर्वत पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे चोरों का हौसला बढ़ गया।
बुधवार की चोरी के बाद पुलिस की कोई प्रतिक्रिया न होने के कारण बदमाशों का दुस्साहस बढ़ गया और उन्होंने शनिवार की रात को दुकान में फिर से सेंध लगाकर लाखों का माल चुरा लिया। सुल्तानगंज पुलिया पर इतनी बड़ी वारदात होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.