आगरा: पिज्जा पार्टी के बहाने ले जाकर एक कैब चालक ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग किशोरी को तीन घंटे तक एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसकी आबरू से खेलता रहा. आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी पीड़िता को दी। बाद में घर के पास छोड़कर चला गया। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं होटल को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार शाम चार बजे गायब हो गई। परिजन अपने स्तर से कई घंटे तलाशते रहे। रात 7:45 बजे किशोरी घर पहुंची तो वह बुरी तरह से डरी हुई थी। परिजनों के पूछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि एकता चौकी क्षेत्र का रहने वाला कैब चालक सौरव सिंह उसे रास्ते में मिला।
पिज्जा खिलाने के बहाने शाम 4:30 बजे ताजनगरी फेज-दो स्थित होटल ड्रैजल में लेकर गया था। वहां पिज्जा पार्टी के बहाने होटल में कमरा लिया। वहां धमकी देकर उससे रेप किया। सौरव सिंह ने उसे तीन घंटे से अधिक बंधक बनाकर रखा। घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी।
बाद में वह उसे काॅलोनी के पास छोड़कर भाग गया। घर पहुंचने पर नाबालिक डरी और सहमी हुई थी यह देखकर परिवार के लोग भी सकते में आ गए. बेटी से पूछताछ की और पूछताछ में जो खुलासा उसने किया तो सभी के होश उड़ गए. परिजन गुरुवार सुबह बेटी को थाना ताजगंज लेकर पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस पीड़िता को लेकर होटल आई। होटल में जांच पड़ताल की गई तो घटना की पुष्टि हो गई। पुलिस ने होटल से सबूत भी एकत्रित किए और फिर होटल को सील कर दिया.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और होटल को सील किया गया है.