Agra News: सराफा कारोबारी नीतेश अग्रवाल की पोर्टल पर की गई थी शिकायत, 828 लाख रु के कम मिले जेवर, 29 लाख का लगा जुर्माना

स्थानीय समाचार

आगरा: सराफा कारोबारी और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी की जांच पूरी हो गई। जांच में बिल और भौतिक माल में अंतर पाया गया है। एसजीएसटी विभाग ने करीब साढ़े 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

नीतेश अग्रवाल के यहां चांदी की पायल सहित अन्य आइटम बनते हैं। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जीएसटी की टीम उनकी नमक की मंडी स्थित गद्दी और बेलनगंज में प्रतिष्ठान पर जांच के लिए पहुंची थी।

अपर आयुक्त ग्रेड-1 मारुति शरण पांडे ने बताया कि किसी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नीतेश अग्रवाल बिना बिल के जेवरों की बिक्री की जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई थी। जांच में माल के आय-व्यय और बिल बुकों का मिलान किया गया। लगभग 1946 किलो चांदी के जेवर जिनकी अनुमानिक कीमत करीब 828 लाख रुपये है, कम मिले। इस आधार पर 29.40 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है।

Compiled: up18 News