Agra News: इलेक्ट्रिकल्स कारोबारी के घर में चोरी, पीतल का गमला, मोबाइल और महंगी शराब पर किया हाथ साफ

Crime

आगरा: थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत प्रतापनगर स्थित एक बंद पड़े घर में चोर ने हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोर ज्यादा सामान ले जाने में कामयाब नहीं हुआ। चोरी गए सामान में घर में रखी कुछ नकदी, मोबाइल फोन, पीतल का गमला और महंगी शराब शामिल हैं।

यह चोरी प्रतापनगर निवासी व्यापारी गोपाल खंडेलवाल के घर में हुई। गोपाल खंडेलवाल का इलेक्ट्रिकल्स का काम है। वह विगत शुक्रवार को अपनी मां, पत्नी और पुत्री के साथ अपने भांजे के नोएडा स्थित घर गए थे। रविवार की रात तक उनका वापस आने का कार्यक्रम था। रविवार की शाम पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर के कमरे खुले हुए हैं और लाइट जल रही है। गोपाल खंडेलवाल ने संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स में रहने वाले अपने भाई अजीत को तुरंत घर पर भेजा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और बैडरूम में सामान बिखरा पड़ा था।

गोपाल खंडेलवाल भी रात तक घर वापस आ गए। उन्होंने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। एक अलमारी में लिफाफों में रखे कुछ रुपये, एक मोबाइल फोन, पीतल का गमला और बैडरूम में रखी शराब की बोतल गायब थी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, एक चोर घर में सब्बल लेकर घुसता हुआ दिखाई दिया। वह दीवार फांदकर घर में घुसा और सब्बल से ताले तोड़ दिए। चोर अपने साथ एक बोरा लाया था। वह कमरे और बैडरूम में घुसा और सामान बोरे में ले गया।

गोपाल खंडेलवाल ने आशंका जताई कि किसी आशंका के कारण चोर जल्दी घर से निकल गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह वारदात रविवार की दोपहर तीन से साढ़े चार बजे के बीच घटी।

चोरी की सूचना मिलने पर पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता श्याम भदौरिया भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से गंभीरता से जांच के लिए कहा। गोपाल खंडेलवाल ने चोरी की तहरीर थाने में दे दी है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।