Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम

स्थानीय समाचार

आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत गांव दूरा में होली से दो दिन पहले ही यहां रखी होलिका में आग लगाने से आक्रोश फैल गया। आरोप है कि शराब के नशे में बाइक सवार युवकों ने दो जगह रखी होली में आग लगा दी। बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ग्राम दूरा में लोधी राजपूत धर्मशाला के सामने और टीकरी अरहेरा चौराहे पर होली रखी गई थी।

मंगलवार रात को दस बजे शराब के नशे में तीन बाइक सवार यहां आए और उन्होंने होलिका में आग लगा दी। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बुधवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया। काफी समझाने के बाद जाम खुलवाया गया।