आगरा। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए फतेहपुर सीकरी सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि यह कदम दलित समाज के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों और उनके राष्ट्रवादी संकल्पों को साकार किया जा रहा है।
सांसद चाहर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जयन्ती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार किया है। इस निर्णय ने दलित समाज का दिल जीत लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार दलित समाज के अधिकारों की रक्षा में निरंतर काम कर रही है। अन्य सरकारों में दलितों की समस्याओं को इस तरह से नहीं सुना गया।
सांसद चाहर ने बताया कि इस साल भाजपा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत, हर राज्य, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी ने सभी से बाबा साहब के स्मारकों को सजाने और उनके योगदान को सम्मानित करने का आह्वान किया।