आगरा। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत रामनगर चर्च रोड निवासी चांदी कारोबारी ने अपने कारीगर पर 18 किलो चांदी लेकर गायब हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अनिल कुमार की कोतवाली क्षेत्र में बालाजी सिल्वर एंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। उन्होंने चांदी कारीगर एवरन सिंह निवासी बिचपुरी रोड अमरपुरा को विगत सफाई के लिए चांदी के करीब 18.152 किग्रा वजन के आभूषण दिए थे। अनिल लंबे समय से चांदी के आभूषणों की सफाई एवरन सिंह से करा रहे थे। विगत 17 मई को उन्होंने एवरन सिंह को कॉल करके चांदी के आभूषणों को सफाई के लिए ले जाने को कहा।
एवरन ने अपने साथी कारीगर राज को आभूषण लेने के लिए भेजा। उन्होंने कारीगर राज को आभूषण दे दिए। आधे घंटे बाद एवरन सिंह ने उन्हें फोन किया और कारीगर राज के न पहुंचने की बात कही। इस पर अनिल के होश उड़ गए। वह बेटे के साथ एवरन सिंह के कारखाने पहुंचे। वहां एवरन सिंह भी नहीं मिला। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।