Agra News: एमडी जैन इंटर कॉलेज में अमृत सुधा कला उत्सव का आयोजन

विविध

आगरा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं पुष्पा पांड्या के कुशल निर्देशक में 13 अक्टूबर से आगरा के हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अमृत सुधा कला उत्सव का आयोजन चल रहा है। मुनिपुंगव श्री सुधासागर महाराज को समर्पित यह अद्भुत आयोजन बावनगजा, श्रवणबेलगोला, खजुराहो, कुंडलपुर के बाद अब ऐतिहासिक शहर आगरा में हो‌ रहा है। जिसमें कला उत्सव के चौथे दिन 16 अक्टूबर को इंदौर, जयपुर, दिल्ली, गुजरात, भोपाल के चित्रकारों ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज एवं मुनिपुगंव श्री सुधा सागर महाराज एवं दिल्ली का लाल मंदिर और कुंडलपुर के बड़े बाबा भगवान आदिनाथ की प्रतिमा एवं जैन तीर्थक्षेत्र पर आधारित पेंटिंग बनाई। ।

कला उत्सव के इस संगम का आनंद लेने के लिए ललित कला संस्थान के छात्र- छात्राएं भी इस आयोजन में शामिल हुए जहां उन्हें सीनियर कलाकारों से काफी कुछ सीखने को मिला। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने अमृत सुधा कला महोत्सव में अनूठी कला एवं कला कृतियों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर चित्रकार डॉ रघुवीर गोरखपुर, उमेन्द्र वर्मा ग्वालियर, मनीष चंदेरिया ग्वालियर, संतकुमार जयपुर, मुकेश कुमार राजस्थान, कृष्ण कुंदेरा जयपुर, प्रसद थिटे पुणे, नवनाथ आर. क्षीरसागर, अतुल गेंदले पुणे, संयोजिका पुष्पा पांड्या, मीडिया प्रभारी शुभम जैन एवं समस्त श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।