Agra News: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, प्रसूता की मां घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकरा गई। हादसे में प्रसूता की मां घायल हो गई। पुलिस ने प्रसूता को आटो से इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

बाह के जरार कस्बा के परतोली खिल्ला के प्रदीप ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति को प्रसव पीड़ा होने पर फतेहाबाद के शकुंतला हास्पिटल में ले जाया गया था।

चिकित्सकों ने डिलीवरी के लिए प्रीति को जीआर अस्पताल प्रतापपुरा ले जाना था। वहीं निजी एंबुलेंस से पत्नी को लेकर जा रहे थे। फतेहाबाद रोड , आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

प्रसूता के साथ आ रही उसकी मां नूरी के सर पर चोट लग गई। चालक बुल्ली के सीने पर चोट आई हैं। बुल्ली ने एंबुलेंस का स्टेयरिंग अचानक फैल हो जाने के कारण हादसा होने की जानकारी दी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नूरी का इलाज कराया और प्रसूता को आटो से इलाज के लिए भेजा है।