Agra News: शराबियों ने आबकारी विभाग की टीम को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की धरपकड़

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में गुरुवार रात शराबियों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। आबकारी सिपाहियों को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे एक सिपाही की आंख में चोट आ गई और उनकी वर्दी भी फट गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे आबकारी विभाग की निरीक्षक सुमन सिसौदिया अपने साथ सिपाही अमित और राजकमल के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान एत्मादपुर हाईवे के सर्विस रोड पर शराब के ठेके के बगल स्थित पकौड़े की ठेल पर लोग शराब पी रहे थे। जब टीम ने उन्हें रोका तो शराबियों और दुकानदार ने विरोध शुरू कर दिया।

देखते ही देखते दोनों सिपाहियों को भीड़ ने घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में सिपाही अमित की आंख में चोट लग गई और उनकी वर्दी भी फट गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक आबकारी सिपाहियों की पिटाई कर रहे हैं और आबकारी निरीक्षक सुमन सिसौदिया उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं।

आबकारी आरक्षी अमित कुमार ने घटना की शिकायत थाना एत्मादपुर में दर्ज कराई है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।