आगरा। आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल की 24×7 सतर्क निगरानी एक बार फिर जीवन रक्षक सिद्ध हुई। थाना शमसाबाद क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से निराश एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया सेल को अलर्ट मिला और बिना समय गंवाए पूरी पुलिस व्यवस्था सक्रिय हो गई।
सोशल मीडिया सेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश मिलते ही तकनीकी टीम ने युवक की डिजिटल लोकेशन ट्रेस की और कुछ ही मिनटों में सटीक जानकारी शमसाबाद थाना पुलिस को उपलब्ध करा दी।
सूचना मिलते ही शमसाबाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित हिरासत में ले लिया। उस समय युवक मानसिक तनाव और भावनात्मक आघात में था। पुलिसकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और काउंसलिंग कराई, जिससे उसकी स्थिति में सुधार हुआ।
थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया सेल से सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया था। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि प्रेम प्रसंग के कारण वह मानसिक दबाव में था और आवेश में आकर उसने वीडियो पोस्ट कर दिया। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद परिजनों को बुलाकर युवक को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया।
युवक ने भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाने का आश्वासन दिया। वहीं, परिजनों ने आगरा पुलिस, सोशल मीडिया सेल और थाना शमसाबाद पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई न होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटना के बाद क्षेत्र में आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल और शमसाबाद पुलिस की त्वरित व मानवीय कार्रवाई की व्यापक चर्चा है। लोगों का कहना है कि डिजिटल दौर में पुलिस की यह सक्रियता कई जिंदगियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

