Agra News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने कमरा बंद कर गैस सिलेंडर में लगा ली आग, पीआरवी ने बचाया

Crime

आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपने को कमरे में बंद कर सिलेंडर में आग लगा ली। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरवाजा तोड़कर युवक को बचा लिया।

पीआरवी 112 को सूचना मिली थी कि पत्नी से विवाद के बाद पति जान देने की कोशिश कर रहा है। उसने कमरे में आग लगा ली है। तत्काल पीआरवी के आरक्षी राकेश कुमार और सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। तब तक युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर गैस सिलेंडर में आग लगा ली थी।

पीआरवी टीम द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस ने सब्बल से दरवाजा तोड़ा और युवक को बाहर निकाला। इसके बाद सिलेंडर में आग भी बुझाई। बताया गया है कि युवक नशे में था। पुलिसकर्मी उसे अपने साथ थाने ले गए।