आगरा: कोतवाली के अंतर्गत मनःकामेश्वर मंदिर गली की एक मार्केट के गोदाम में आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाह हो गई। फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज पर काबू पाया और पांच लोगों को समय रहते वहां से निकाल कर बड़ी जनहानि होने से बचा ली।
अग्निशमन अधिकारी संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि मनःकामेश्वर मंदिर गली की गंगाजी मंदिर मार्केट में द्वितीय तल पर बने गोदाम पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लगी। यह गोदाम गली के ही मैसर्स आत्माराम कालीचरण एण्ड सन्स दुकान के उमाशंकर गुप्ता का है। गोदाम में भगवान की पोशाक का भंडारण हो रखा था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गली वासियों ने पहले आग पर खुद काबू पाने का प्रयास किया, सफलता न मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर सर्विस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर भवन के ऊपरी तलों पर रह रहे सदस्यों के जीवन को बचाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया तथा आस पास के भवनों एवं अन्य तलो पर आग को बढ़ने से रोकते हुये आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शान्त किया।
सोनकर के अनुसार, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के साथ आर्यन कोशल उम्र लगभग 12 वर्ष, आराध्या उम्र लगभग 12 वर्ष, बबीता पत्नी पवन कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष, पवन कुमार पुत्र श्रीराम उम्र लगभग 37 वर्ष और गौरी पुत्री पवन कुमार उम्र लगभग 04 वर्ष को वाहन से सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की।
गौरतलब है कि इसी मार्केट के तीसरे तल पर स्थित पंकज मिश्रा के गोदाम में भी पिछले दिनों आग लग गई थी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.