Agra News: लाइटर को पिस्टल बताकर फाइनेंस कर्मी को लूटा, भीड़ ने दबोचा एक लुटेरा

Crime

आगरा: जिले में पिढ़ौरा के गोपालपुरा मोड़ पर नकली पिस्टल दिखाकर शुक्रवार को दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी को लूट लिए जाने की वारदात सामने आई। भीड़ ने एक लुटेरे को पकड़ कर जमकर धुन दिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा लुटेरा बैग छीनकर भाग निकला। पुलिस पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फाइनेंस कर्मचारी योगेश निवासी फतेहाबाद कलेक्शन करने लौट रहा था, तभी अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया। विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी से मारपीट की और उससे बैग छीन लिया।

बैग छीनकर बदमाश भागने लगे तो फाइनेंसकर्मी ने किसी तरह से लुटेरे को पकड़ लिया लेकिन दूसरा लुटेरा बैग लेकर भाग निकला। मौके पर ग्रामीण भी आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरे के पास जो पिस्टल मिली है वह नकली है। लुटेरे के पास जो पिस्टल मिली है, वो लाइटर है।