आगरा। छठवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 15 से 17 नवंबर तक आगरा में होने जा रहा है। ग्लैमरलाइव फिल्म्स और डॉ. भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी के आईटीएचएम विभाग के सहयोग से हो रहे इस आयोजन का आगाज आज इसके आफिसियल पोस्टर विमोचन के साथ हो गया।
महोत्सव के पोस्टर का विमोचन आंबेडकर विवि के आईटीएचएम के निदेशक प्रो. यूएन शुक्ला. स्विटज़रलैंड की सिंगर परफॉर्मर श्रुति बनर्जी, इंदौर की परफॉर्मेंर प्रतिभा चौहान, लेखक-निर्देशक सूरज तिवारी आदि ने किया।
सूरज तिवारी ने बताया कि इस महोत्सव ने आगरा को एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच पर स्थापित किया है। यह महोत्सव विभिन्न देशों से आने वाली फिल्मों को एक मंच प्रदान करता है और समाज को सकारात्मक संदेश देने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करता है।
इस बार, महोत्सव में 15 से 20 देशों की फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर, और कलाकार अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे और नई सोच को प्रोत्साहन देंगे।
इस आयोजन में देश-विदेश से कई प्रमुख हस्तियां, मंत्री, सिनेमा जगत के सितारे और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भाग लेंगे, जिससे यह महोत्सव और भी भव्य हो जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे महोत्सव को सफल बनाने के लिए फिल्में देखने आएं।