Agra News: 69.70 लाख लेकर भी नहीं मिला फ्लैट, बुज़ुर्ग से ठगी का आरोप; तुलसी इंफ्राहाईट के दो निदेशकों पर एफआईआर

Crime

आगरा। शहर में रियल एस्टेट से जुड़ी ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार आरोप तुलसी इंफ्राहाईट प्रा.लि. पर लगा है, जहां एक बुज़ुर्ग से 69.70 लाख रुपये लेकर फ्लैट बुक कराया गया, लेकिन करीब नौ साल बाद भी न तो कब्जा मिला और न ही रकम वापस की गई।

पीड़ित के मुताबिक वर्ष 2016 में कंपनी के प्रोजेक्ट में फ्लैट नंबर 402 बुक कराया गया था। तय समय पर कब्जा देने का भरोसा दिया गया, मगर साल दर साल तारीखें बदलती रहीं। लंबे इंतज़ार के बाद जब पीड़ित ने कब्जा मांगा तो आरोप है कि कंपनी ने साफ इनकार कर दिया।

धमकी और दबाव के आरोप

पीड़ित का कहना है कि कब्जा मांगने पर उन्हें धमकाया भी गया। इससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। मामले में यह भी आरोप है कि संबंधित फ्लैट एक से अधिक लोगों को बेचा गया, जो सुनियोजित धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है।

राजकुमार अग्रवाल और मनोज अग्रवाल नामजद

पीड़ित की शिकायत पर थाना हरीपर्वत में कंपनी से जुड़े राजकुमार अग्रवाल और मनोज अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है और आरोपों की सत्यता परखने के लिए रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

बिल्डर ठगी पर बढ़ती चिंता

आगरा में इस तरह के मामलों के बढ़ने से रियल एस्टेट सेक्टर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग जीवन भर की पूंजी लगाकर घर खरीदते हैं, लेकिन ऐसे प्रकरणों से आम खरीदारों का भरोसा टूटता नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।