आगरा। 19 मई से आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा 45 दिवसीय यूथ फेस्टीवल एवं टैलेंट हंट का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर किया जा रहा है। जिसमें डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमिकरी, सिंगिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपनी कला व हुनर के जलवे बिखेरंगी। यह जानकारी सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीए के एग्जुकेटिव इंजीनियर पूरन कुमार व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को बॉलीवुड तक पहुंचाने के लिए किया है। कार्यक्रम की रूप रेखा विश्व की सबसे बड़ी फैशन कम्युनिटी वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने तैयार की है।
30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी। जिसमे मुख्य रूप से बॉलीवुड की बहुचर्चित फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, अतरंगी टीवी की वाईस प्रेसिडेंट एवं बालाजी टेलीफिल्म्स की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु, आज तक ग्रुप के एडिटर अमित त्यागी, राष्ट्रपति महिला सशक्तिकरण पुरुस्कार विजेता रुमा देवी, पिक्चर एंड क्राफ्ट की सीईओ पारुल चावला, बिगबॉस फेम फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची सत्पथी, बॉलीवुड एवं भारतीय एक्ट्रेसस शांति प्रिया, एवं मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं जानी मानी मॉडल ऋतू सुहास एवं अन्य भी सम्मिलित होंगे।
तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर अवार्ड्स के साथ तीन दिवसीय भव्य फैशन शो का आयोजन भी होगा। जिसमें भारतीय आर्टिसन्स को समर्थन देने के लिए देश भर से 200 फैशन डिज़ाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे। मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी। रजिस्ट्रेशन www.worlddesigningforum.com पर कराए जा सकते हैं।
मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 के प्रतिभागियों को समाज के हित में कार्य करने के टास्क दिए जायेंगे। जिसमें गरीबों को भोजन कराने से लेकर ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक करने जैसे 15 टास्क करने होगें। इससे युवाओं की क्षमताओं को विकसित करने का मौका मिलेगा। फेस्टीवल युवाओं के लिए एक अद्भुत मंच होगा जहां वे अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकेंगे और उसे तकनीकि रूप से बढ़ा सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर नारायण, पर्यटन विभाग से विशाल श्रीवास्तव, ऋषभ पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिंस यादव जेई एडीए, अवनीत, फरदीन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.