Agra News: दो चोटी न बनाने पर 11वीं की छात्रा से मारपीट, नाक-कान से खून बहने पर अस्पताल में भर्ती, स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

स्थानीय समाचार

आगरा। सैंया क्षेत्र स्थित पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। छात्रा को स्कूल गेट पर सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने रोज की तरह दो चोटी नहीं बनाई थी। जल्दी में एक ही चोटी बनाकर आई छात्रा को यह मामूली-सी बात बेहद दर्दनाक अनुभव में बदल गई।

गेट पर रोका, फिर प्रबंधक दंपत्ति ने शुरू की मारपीट

छात्रा के मुताबिक, जैसे ही वह स्कूल गेट पर पहुंची, ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक ने उसे रोक लिया। उसी दौरान स्कूल प्रबंधक श्रीभगवान शर्मा और उनकी पत्नी भी वहां आ गए। उन्होंने छात्रा के लेट आने और दो चोटी न बनाने पर फटकार लगाई। छात्रा ने सफाई दी कि वह जल्दी में थी और भूल गई, लेकिन उसकी बात सुनने के बजाय दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया “मैडम ने मेरे बाल पकड़कर जोर से खींचा। प्रबंधक जी ने मुझे चांटा मारा। तभी एक टीचर आए और मेरे चेहरे पर लोटा दे मारा। कुछ ही सेकंड में मेरे नाक और कान से खून बहने लगा।”

परिजनों ने देखा—बेटी लहूलुहान, दर्द से चीख रही थी

घटना से घबराई छात्रा ने रोते हुए अपने पिता को फोन किया। परिवार के लोग तुरंत स्कूल पहुंचे और बेटी को खून से लथपथ हालत में पाया। उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे पहले सैंया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटें देखकर डॉक्टरों ने तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही छात्रा बेहोश हो गई।

भाई ने लगाए गंभीर आरोप—“दो चोटी नहीं बनाई, इसलिए जान लेने पर उतारू हो गए”

छात्रा के भाई अमित तोमर ने कहा “मेरी बहन ने सिर्फ दो चोटी नहीं बनाई थी, उसके लिए जान लेने की कोशिश कर दी गई। ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। स्कूल रोज नए नियम थोपता है, इसे सीज किया जाए।” परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

पुलिस जांच में जुटी, क्षेत्र में आक्रोश

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।
माता-पिता का कहना है कि “अनुशासन के नाम पर बच्चों के साथ हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”