आगरा: एमडीआर टीबी के मरीजों को अब इंजेक्शन के दर्द से मिलेगा छुटकारा, ऑल ओरल शॉर्टर रेजीमिन दवा हुई लॉन्च

विविध

आगरा: सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं चेस्ट विभाग में सोमवार को ऑल ओरल शॉर्टर रेजीमिन दवा का लॉन्च हुआ।

इस दवा को अभी तक 18 वर्ष से ऊपर के एमडीआर टीबी मरीजों को दिया जाता था, लेकिन अब इसको 05 वर्ष से ऊपर के एमडीआर टीबी के सभी मरीजों को दिया जा सकेगा।

इस दवा के आने के बाद अब एमडीआर टीबी मरीजों को लगातार 4 माह तक लगने वाले इंजेक्शन के दर्द से मुक्ति मिलेगी.

डा संतोष कुमार विभागाध्यक्ष टीबी & चेस्ट एसएनएमसी आगरा ने बताया कि इस दवा से अब टीबी के मरीज कम अवधि में ही (9माह) में पूरी तरह से मुक्त हो जायेंगे।

डा अरूण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा ने बताया कि अभी तक एमडीआर टीबी मरीजों को कैनामाईशिन इंजेक्टशन 4 माह तक लगवाना पड़ता था लेकिन इस दवा के आने से अब इंजेक्शन से मरीजों को मुक्ति मिल जाएगी। अब इंजेक्शन की जगह टैबलेट ही मरीजों को खानी पड़ेगी।

डा अनुराग श्रीवास्तव परामर्श दाता एसटीडीसी आगरा ने बताया कि अभी तक इस रेजीमिन को 18 साल से ऊपर के वयस्कों को ही दिया जाता था लेकिन अब इसको 5 साल से ऊपर के सभी एमडीआर टीबी मरीजों को दिया जा सकेगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरुण कुमार श्रीवास्तव,
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार, प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता और डॉ.संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष, टीबी व चेस्ट, ने संयुक्त रूप एमआरडी के मरीजों को ऑल ओरल शॉर्टर रेजीमिन दवा खिलाकर दवा का लॉन्च किया।

दवा के लॉन्च में डा. जीबी सिंह, डॉ. मोना वर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह,अरविंद कुमार यादव, जिला पीएमडीटी समन्वयक शशिकांत पोरवाल, पंकज सिंह टीबी विभाग के अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ उपस्थित रहे।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.