आगरा: लोधी क्षत्रिय इम्पलाईज एसोसिएशन करेगी समाज की 500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

Press Release

450 प्रतिभाएँ करा चुकीं अब तक निशुल्क पंजीयन, 2 अक्टूबर तक रहेगी प्रक्रिया जारी

जन जागरूकता के लिए समाजसेवियों ने होटल आशादीप में समारोह का पोस्टर किया जारी

आगरा। अपने समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से लोधी क्षत्रिय इंप्लाईज एसोसिएशन (लक्ष्य), आगरा द्वारा 9 अक्टूबर, रविवार को सूरसदन में विभिन्न क्षेत्रों की 500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। अब तक 450 प्रतिभाएँ अपना निशुल्क पंजीकरण करा चुकी हैं। यह प्रक्रिया 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

इस समारोह के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से गुरुवार को भगवान टॉकीज चौराहा स्थित होटल आशादीप में समाजसेवियों द्वारा समारोह का पोस्टर विमोचन कर जारी किया गया।

इस दौरान लक्ष्य के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत, संरक्षक इंजीनियर रतीराम वर्मा, महामंत्री धीरज सिंह, उपाध्यक्ष एडीए के सहायक अभियंता इंजीनियर सतीश राजपूत, मीडिया प्रभारी तेज सिंह, आरडी सिंह नरबरिया, कमल सिंह लोधी और कार्यकारिणी सदस्य व साहित्यसेवी डॉ. भानु प्रताप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इन्हें मिलेगा सम्मान

इस मौके पर अध्यक्ष इंजी. किशोरी सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह- 2022 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नीट, आईआईटी, क्लैट, नेट, स्लेट, आईएएस और पीएससी सहित विभिन्न विशेष प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं, खेलकूद के क्षेत्र में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ अप्रैल- 2021 के बाद नवनियुक्त या सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यहाँ हो रहे रजिस्ट्रेशन

एसआर गार्डन, ट्राइडेंट तिराहा, फतेहाबाद रोड। ब्लॉक-डी, एसी-23, शास्त्रीपुरम। अनेक सिंह वर्मा एडवोकेट, किरावली तहसील। पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा, फतेहपुर सीकरी। अवंती बाई इंटर कॉलेज, श्यामो, शमशाबाद। लक्ष्य छात्रावास, गोपाल जी गार्डन के सामने, अवधपुरी, आगरा।

इस संबंध में शमसाबाद एवं बाह तहसील के लोग 97598 45014, फतेहपुर सीकरी तहसील के 89587 40081 या 9410667033 और एत्मादपुर तहसील के 8630622065 पर संपर्क कर सकते हैं।

इनके हाथों मिलेगा सम्मान

गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री, प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. बनवारी सिंह वर्मा, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी के मुख्य परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, कस्टम एवं एक्साइज के रिटायर्ड कमिश्नर रामदास राजपूत, एनआरएलएम एवं मनरेगा आगरा के उपायुक्त राजकुमार लोधी, जिला वाणिज्य कर अधिकारी आगरा असीम राजपूत, उप जिलाधिकारी बाह रतन कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी जसराना विवेक राजपूत, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के अपर निदेशक मान पाल सिंह, लघु उद्योग निगम उत्तर प्रदेश लखनऊ के महाप्रबंधक टीकाराम वर्मा और हाथरस के अपर जिला जज आरपी सिंह के कर कमलों से प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

-up18news