आगरा जनकपुरी महोत्सव: समाजसेवी आलोक अग्रवाल मिथिला नगरी में करेंगे राम बारात की अगवानी

स्थानीय समाचार

श्री जनकपुरी महोत्सव समिति ने आलोक अग्रवाल को चुना राजा जनक, रानी सुनयना सँग परिवारी जनों का किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अस्मिता और वैश्विक चेतना के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की अगवानी का सौभाग्य है पुण्य कर्मों का उदय: राजा जनक आलोक अग्रवाल

आगरा। इस बार दयालबाग क्षेत्र में सजाई जा रही जनकपुरी में जन-जन के हृदयवासी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य बारात की अगवानी समाजसेवी-उद्यमी आलोक अग्रवाल करेंगे।

श्री जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा मंगलवार को दयालबाग रोड स्थित होटल विजय विलास में समाजसेवी और उद्यमी आलोक अग्रवाल को राजा जनक घोषित करते हुए उनकी पत्नी श्रीमती आरती अग्रवाल (रानी सुनयना), पिता मुरारी लाल अग्रवाल अछनेरा वाले, भाई डॉ. आशीष अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, अमित अग्रवाल और मीनाक्षी अग्रवाल सहित उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से कार्यक्रम स्थल रह-रहकर गूँजता रहा।

प्रभु राम की अगवानी करना पुण्य कर्मों का उदय

इस मौके पर राजा जनक बने आलोक अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता और वैश्विक चेतना के प्रतीक घट घट वासी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य बारात की अगवानी करने का सौभाग्य मिलना हमारे परिवार के लिए पुण्य कर्मों का उदय है। सियाराम की मनोहर युगल छवि को आँखों में भरने के लिए पूरी मिथिला नगरी उत्साहित है।

रानी सुनयना बनी श्रीमती आरती अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास बेटी नहीं है। ऐसे में माता सीता को बेटी के रूप में विदा करना हमारे लिए बेहद यादगार और भावनात्मक अनुभव होगा।

भव्य दिव्य और ऐतिहासिक होगी जनकपुरी

इससे पूर्व, जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष और ताजनगरी के प्रमुख समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप) ने प्रभु श्री राम की तस्वीर पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग ने इस मौके पर कहा कि जनकपुरी उत्तर भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव है। जनकपुरी की अद्भुत छटा को निहारने के लिए दूर-दूर से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनक परिवार के साथ मिलकर इस बार के जनकपुरी महोत्सव को व्यापक, भव्य, दिव्य, मर्यादित, अनुशासित, व्यवस्थित, यादगार और ऐतिहासिक रूप प्रदान करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा.

संयोजक भरत शर्मा और महामंत्री राजीव जैसवाल ने समारोह का संचालन किया।

कल होगा जनक महल के लिए भूमि पूजन

संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि जनकपुरी क्षेत्र में महोत्सव के प्रति क्षेत्रवासियों का उत्साह दिनों दिन बढ़ रहा है। मंगलम शिला के बराबर में जनक महल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। 17 अगस्त, बुधवार को सुबह 8:30 बजे से महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी जनक परिवार के साथ मिलकर जनक महल के लिए भूमि पूजन करेंगे।

-up18news