आगरा: हस्तशिल्प – खादी को बढ़ावा देने की कवायद, खादी ग्रामोद्योग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

विविध

खादी ग्राम उद्योग के उत्पादों व खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सेंट जोंस चौराहे के निकट मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 5 जनवरी से शुरू हुई जो 14 जनवरी तक चलेगी। इस मंडलीय प्रदर्शनी में मंडल भर के साथ साथ आसपास के अन्य मंडलों से लोगों ने भाग लिया है और अपने अपने उत्पादों की स्टोलों को लगाया है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चंद्र ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों ने प्रतिभाग कर अपने अपने उत्पादों की स्टाल लगाई है। खादी के वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन व हाथ से बने उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चंद्र ने बताया मेले में खादी के कपड़े, खाद्य पदार्थ, रेडिमेड कपड़े, हस्तशिल्प आदि की भी दुकानें लगाई गई हैं। खादी के बने उत्पादों को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। चाहे वह मोदी कट जैकेट हो या फिर खादी के बने जूते-चप्पल। कश्मीरी हनी या फिर अन्य उत्पाद लोगों की पहली पसंद में शामिल है। उन्होंने बताया कि इन प्रदर्शनी के माध्यम से खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ हस्तशिल्प कला को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। लोग खादी के वस्त्रों को बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं। क्योंकि युवाओं और बदलते फैशन स्टाइल के अंतर्गत खादी के वस्त्रों को तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं मिट्टी के बर्तन भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खानपान के बेहतरीन मिट्टी के बर्तन भी लोग बढ़-चढ़कर खरीदने हैं।

ठंड से बचाव के वस्त्र भी मौजूद

गलन भरी सर्दी पड़ रही है, ऐसे में सर्दी से बचने के लिए खादी से तैयार किए हुए स्वेटर, रजाई, कंबल भी इस प्रदर्शनी में देखे जा सकते हैं।लोग बढ़-चढ़कर खादी से बने ठंड से बचाव के वस्त्रों को भी खरीद रहे हैं।

खादी के प्रति लोगों में दिख रहा है विश्वास

फिरोजाबाद की जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि खादी के प्रति आज भी लोगों में विश्वास कायम है और उनके इस विश्वास को हम लोग टूटने नहीं दे रहे हैं। खादी के माध्यम से आम व्यक्ति शुद्धता की चाहत रखता है और खादी कुटीर व हस्तशिल्प से बनी हुई वस्तुएं आज भी 100% शुद्धता की गारंटी देती है। लोगों के इस विश्वास को ही हम लोग बनाए रखे हुए हैं। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सभी प्रकार के खादी कुटीर और हस्तशिल्प से बनी हुई वस्तुएं मिल जाएंगी।

जेल में निरुद्ध बंदियों द्वारा तैयार की गई वस्तु की भी लगी प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण का केंद्र एक स्टॉल है। इस स्टॉल पर जेल में बंद बंदियों द्वारा तैयार की गई वस्तुएं हैं। इस स्टॉल पर जो भी वस्तु आपको मिलेगी उन्हें जेल में निरुद्ध बंदियों ने तैयार किया है। इस प्रदर्शनी में इस स्टॉल को लगाने का मुख्य उद्देश्य उन कैदियों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और निखारना है जिन्होंने यह वस्तुएं तैयार की है ताकि वह जेल से रिहा होने के बाद अपना खुद का व्यवसाय कर सकें और अपराध की ओर रुख न करें।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.