आगरा। शीतलहर और गलन को देखते हुए अब इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों का 7 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आगरा जिला अधिकारी द्वारा लेटर जारी किया गया है। यह आदेश आगरा जिले के सभी स्कूलों में प्रभावी रूप से लागू होगा।
गौरतलब है कि अभी तक कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश चल रहा है। कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट और उनके अभिभावक भी ठंड और गलन को देखते हुए आगरा प्रशासन से छुट्टी करवाने की मांग कर रहे थे। अब 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन यानी 7 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगरा और आसपास क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह तक शीत लहर और ठंड का कहर इसी तरह से जारी रहेगा। हालांकि आज सूर्य देवता ने अपने दर्शन दिए थे लेकिन गलन होने के चलते सर्दी से कोई राहत महसूस नहीं हो रही है।