आगरा। अत्यधिक ठंड और कोहरे को प्रभाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग आगरा में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले जारी हुए आदेश में 7 जनवरी तक छुट्टियां थी जबकि 8 जनवरी यानी आज के दिन रविवार होने के चलते अवकाश था।
वहीँ, डीएम के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया है। अब कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
आज सूर्य देवता के दर्शन होने पर चलते ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन तापमान अभी भी न्यूनतम बना हुआ है। गलन का प्रकोप जारी है मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह से ठंडा मौसम बना रहेगा और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है। हालांकि इसके बाद मौसम अच्छा होने की संभावना जताई जा रही है।