आगरा: सेन्ट जोसफ कन्या इंटर कालेज ,बज़ीर पुरा रोड के आडीटोरियम में आयोजित की जा रही 66वीं माध्यमिक विद्यालयी अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका (फाइट) उत्तर प्रदेशीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आज रोमांचक मुकाबले खेले गए ।
मेजबान आगरा, लखनऊ एवं वाराणसी मण्डल की टीमों के मध्य कांटे की टक्कर रही। दूसरे दिन हुए मुकाबलों में आगरा मण्डल की टीम आगे रही। उक्त प्रतियोगिता पीएसएस,ईएसएस एवं एलईडी स्क्रीन की सहायता से लाइव स्कोंरिंग सिस्टम के साथ खेली जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने ताइक्वान्डो मुकाबले देखे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डा.चतुर सिंह, डा एसकेसिंह, डा बाल कृष्ण कटारा, डाअतुल कुमार जैन, कुमुद ग्रोमर, प्रशान्त सिंह, जिला ताइक्वान्डो संघ आगरा अध्यक्ष डा एमसीशर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, राजेश गुप्ता, पंकज कश्यप, चौ.हरपाल सिंह चाहर, सौरभ सिंह, सौरभ गुप्ता, अनिल कुमार, अजय चौधरी, श्वेता सिंह, ज्योति सोनी, लता चैहान, शालिनी, शाहतोष शर्मा, ब्रजेश कुमार, रूपेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। प्रतियोेगिता का संचालन पंकज शर्मा कोर्डिनेटर 66 वीं प्रदेशीय ताइक्वान्डो द्वारा किया गया।
मेज़बान आगरा मण्डल, अलीगढ़ मण्डल, गोरखपुर मण्डल, मिर्जापुर मण्डल, आज़मगढ, झाॅंसी मण्डल, अयोध्या मण्डल, मुरादाबाद मण्डल, मिर्जापुर मण्डल, बरेली मण्डल, वाराणसी मण्डल, सहारनपुर मण्डल, देंवीपाटन मण्डल, कानपुर मण्डल एवं बरेली मण्डल की टीमों के लगभग 700 खिलाड़ी एवं खेल अधिकारीं प्रतिभाग कर रहे हैं।
निर्णायक मण्डल में अतुल कुमार, आलोक कुमार, हरीश टोकस, हरी साभा अधिकारी, रोहित पांचाल, अभिषेक शर्मा, देश दीपक कुलश्रेष्ठ, पवन कुमार यादव, करन वर्मा, मृतुन्जय कुमार, नितिन बघेल, मनोज कुमार पाल, शिवानी सविता, रिशिका गुप्ता, आकिब जावेद, प्रियंका चैहान, नरेन्द्र धाकण, निखिल अग्रवाल, आर्यन कुमार, व रवि कुमार शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक अण्डर 17 वर्ष बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग के मुकाबले जारी थे। सोमवार को मुकाबले प्रातः9 बजे से प्रारम्भ होंगे।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.