आगरा: ‘डान्स का सरताज’ सीज़न-5 के ऑडिशन 5 जुलाई से, पोस्टर विमोचन कर दी जानकारी

विविध

आगरा। आरोही संस्था द्वारा सूरसदन में आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े डान्स कॉम्पटीशन (डान्स का सरताज, सीज़न-5) का पोस्टर विमोचन बुलट अड्डा कैफ़े में सम्पन्न हुआ। आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया, संस्था पिछले 4 वर्षों से इस शीर्षक से डांस के इवेंट को कराती आ रही है, प्रत्येक वर्ष कोई न कोई बड़ा सिलेब्रिटी जजमेंट व बच्चों को डांस के टिप्स देने के लिए बुलाया जाता रहा है। इस वर्ष भी संस्था ने ‘डान्स प्लस’ रियलिटी शो फ़ेम पुनीत जे. पाठक जो एबीसीडी मूवी में भी धमाल मचा चुके हैं, इवेंट में बुलाये गये हैं।

अमित तिवारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है, देश की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक बड़ा प्लेट्फ़ॉर्म देना। संस्था ने डान्स के सरताज का पहला ऑडिशन दिनांक 05/07/22 मथुरा में बंसल फ़ूड्स में, 06/07/22 को अलीगढ़ में विंग्स ओम् कथक डान्स अकैडमी में, 07/07/22 को वैष्णवी डान्स अकैडमी मेरठ में, 08/07/22 को ए.वी. डान्स एकेडमी मुरादाबाद, 10/07/22 को ओम् श्री विनायका डान्स एकेडमी,12/07/22 को जें.एस.के. पॉलीटेक्निक कॉलेज इटावा, 12/07/22 को किरन सोज़िया स्कूल मैनपुरी, 13/07/22 को सरस्वती शिशु मंदिर एटा, 14/07//22 को वंडर स्कूल फ़िरोज़ाबाद, 15/07/22 को आगरा के बुलट अड्डा कैफ़े में, 17/07/22 को इन्स्पायर डान्स स्टूडियो ग्वालियर में और अंतिम ऑडिशन 18/07/22 को तंबोली डान्स एकेडमी जयपुर में होगा।

इसके बाद चुने गए प्रतिभागियों का सेमीफ़ाइनल अशोक कॉसमॉस मॉल संजय प्लेस आगरा में 23 व 24 जुलाई को होगा। सेमीफ़ाइनल में चयनित प्रतिभागियों को 3 दिन की ग्रूमिंग क्लासेज़ भी दी जाएंगी। उस के बाद 30 जुलाई को ग्राण्ड फिनाले सूरसदन में होगा।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सम्पर्क सूत्र:

9058889619, 7895031827 और 9058888848 से प्राप्त की जा सकती है। बॉलीवुड कोरीयोग्राफर सिल्वेस्टर ने बताया कि डान्स कॉम्पटीशन की केटेगिरी में सोलो सब – जूनियर, जूनियर, सीनियर, डूएट, डुओ व ग्रूप डांस हैं। संस्था आगरा के बच्चों के लिए दस दिन की डान्स वर्कशॉप का आयोजन भी कर रही है। इस वर्कशॉप में सिल्वेस्टर बच्चों को खुद सिखाएंगे।

बुलट अड्डा कैफ़े के निर्देशक मनोज जादौन ने कहा कि, मैं संस्था के साथ ऐसे कार्यक्रमों में हर तरह से हमेशा साथ हूँ। रामेश्वर चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्था पिछले 12 वर्षों से करती आ रही है, इसके लिए वह संस्था को दिल से आभार देते हैं. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूजा मेहरा, मोहित गोला, रिंकू शाक्य, जुनैद, अनुज सागर आदि मौजूद रहे।