आगरा रेल मण्डल आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “आजादी की रेल गाडी और स्टेशन” कार्यक्रम को ICONIK Week के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है। यह आयोजन 18 जुलाई से शुरू हुआ जो 23 जुलाई 2022 तक चलेगा। ICONIK Week के रूप में मनाए जा रहे इस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आकर्षक लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती सांस्कृतिक कलाकार मुकेश कुमार शर्मा इंजीनियरिंग विभाग, विष्णु कुमार कार्मिक विभाग, संदीप त्रिपाठी कर्मचारी कल्याण निरीक्षक द्वारा दी गई।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आकर्षक लाइटिंग लगाकर स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया है। आगरा कैंट स्टेशन भी किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आ रहा था। भव्य लाइटिंग उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी तो सर्कुलेटिंग एरिया में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ चलता फाउंटेन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
इसी क्रम में कल दीन दयाल धाम स्टेशन पर स्वाधीनता संग्रामियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। स्वतंत्र भारत के 75 वें वर्ष में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे में भी विभिन्न गतिविधियां चल रहीं हैं। इन आयोजनों के तहत स्टेशनो को सजाया जा रहा है, आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। डिजिटल स्क्रीन्स लगाई गई है, स्टेशन से जुड़े महापुरुषों एवं घटनाओं का उल्लेख किया जा रहा है।
स्टेशन पर एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहर वासी अपनी सेल्फी लेके आजादी के अमृत महोत्सेव की स्मृतियों को अपने साथ संजो रहे है। आज के कार्यक्रम में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार सहित कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.