आगरा: भाविप उड़ान ने मिष्ठान वितरित कर किया नव संवत्सर का स्वागत

Press Release

आगरा : भारत विकास परिषद् उड़ान शाखा के सदस्यों ने एमजी रोड स्थित क्षेत्र बजाजा कमेटी पर पहुंचकर वहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक को रोक कर तिलक लगाया और नव संवत्सर व नवरात्रा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। भाविप के अध्यक्ष ई. रूपल गोयल ने बताया कि ब्रह्म पुराण में मान्‍यता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि बनी। यही वो दिन है जब से भारत वर्ष की काल गणना की जाती है।

सचिव एड. उमेश खन्ना ने कहा कि इस बार 2 अप्रैल 2022 को विक्रम संवत 2079 को हिंदू नववर्ष मनाया गया। यह अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है। संस्था के सभी सदस्य अपने घर पर दीप जलाकर हिदी नव वर्ष का स्वागत किया और मिष्ठान भी वितरित किया।

इस अवसर पर संरक्षक हरेंद्र मल्होत्रा, मुकेश मित्तल, तपन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार गोयल, शशि मल्होत्रा, निधि मित्तल, डॉ. रश्मि गोयल, विजित, रोहन, अंकित आदि मौजूद रहे।