2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर विशेष जांच दल SIT की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। इस जांच में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की गुजरात दंगों को लेकर भूमिका और तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये देने संबंधी खबर के बाद शनिवार को बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ से प्रसन्न होकर उन्हें पद्मश्री दिया था। उन्होंने आगे कहा कि एसआईटी की जाच में सब सच सामने आ गया है और गुजरात की छवि को धूमिल करने की लगातार कोशिश की जा रही थी।
नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना और सरकार गिराना था मकसद: पात्रा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और तीस्ता सीतलवाड़ पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रात के अंधेरे में ये सभी षड्यंत्रकारी संजीव भट्ट, तीस्ता सीतलवाड़, श्रीकुमार अहमद पटेल के घर पर मिले। उसके बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं से मिले, सिर्फ इसलिए ताकि वो गुजरात की सरकार को गिरा सकें और नरेंद्र मोदी की छवि को खराब कर सकें।
पात्रा ने आगे कहा कि 30 लाख रुपए की पहली किश्त सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ को दिए। ये पैसे अहमद पटेल जी ने पहुंचाए थे और ये तो सिर्फ पहली किश्त थी। इसके बाद ना जाने कितने करोड़ों रुपए सोनिया गांधी जी ने नरेंद्र मोदी जी को बदनाम और अपमानित करने के लिए दिए गए हैं।
अहमद पटेल तो बस एक नाम है
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि अहमद पटेल तो बस एक नाम है, जिसकी प्रेरक उनकी बॉस सोनिया गांधी थी। सोनिया गांधी ने अपने मुख्य राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के जरिए गुजरात की छवि खराब करने की कोशिश की। उनके माध्यम से उन्होंने नरेंद्र मोदी का अपमान करने का प्रयास किया।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि आप सभी जानते हैं कि गुजरात दंगे में जिस प्रकार से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने, उन्हें अपमानित करने की चेष्ठा उस समय की रूलिंग राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने की थी और अब समय के साथ धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है
अहमद पटेल के बचाव में उतरी बेटी मुमताज पटेल
गुजरात दंगों के सिलसिले में एसआईटी के हलफनामे के बाद कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने पलटवार किया है। मुमताज ने ट्वीट करते हुए कहा उनके पिता के नाम में अभी वजन है, इसीलिए विपक्ष उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले 8 सालों से मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ देश का नेतृत्व कर रही है और आज हमारे देश में सब कुछ गलत हो रहा है। आप लोग अभी भी कांग्रेस को दोष दे रहे हैं। दूसरों पर दोषारोपण करने वाला कभी नहीं उठ सकता। मुमताज पटेल ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो यह सब होना ही था।
-एजेंसी