यश चोपड़ा और एकता कपूर की मेहनत के बाद हुआ पूंजीवाद के करवाचौथ का जन्म…

अन्तर्द्वन्द

भारत में करवाचौथ को लोकप्रिय बनाने का श्रेय यश चोपड़ा और एकता कपूर को जाता है… डीडीएलजी बनाकर यश चोपड़ा ने प्रेमिकाओं के भीतर करवाचौथ की जो ज्वाला भड़काई उसमे लीटरों घी डालकर प्रज्वलित करती रहीं एकता कपूर…. पूंजीवाद को आज के दिन इन दोनो व्यक्तियों का शुक्रगुजार होना चाहिए…

मेरे बचपन में मेरे घर में करवाचौथ होता था… मां भी करती रहीं और दादी मां भी… पर कभी उनको मेहंदी रखते, पार्लर जाते, भारी भरकम साज सज्जा करते मैने नही देखा… पता ही नही चलता था करवाचौथ कब आया कब चला गया…

डीडीएलजी आने के बाद गर्ल्स हॉस्टल की छत पर भयानक तरीके से करवाचौथ मनाने का ऐसा क्रेज शुरू हुआ जो आज तक बदस्तूर जारी है…. बेचारी निब्बियां कैसे कैसे अपनी मम्मी से पेट में दर्द होने का बहाना बनाकर खाने से बचती बचाती डीडीएलजी की काजोल बन पाती थीं… पूछो मत….

निब्बियों पर यश चोपड़ा का अत्याचार चल ही रहा था कि भला हो एकता कपूर का… एकता कपूर ने निब्बियोँ के साथ निब्बा लोग को भी करवाचौथ व्रत रखना चाहिए का कॉन्सेप्ट प्रेमियों और पतियों को दिया….
“बेबी तुम नही खाओगे दिन भर कुछ तो मैं भी नही खाऊंगा” वाला स्लोगन असल में एकता कपूर का ही है….

एकता कपूर के शुरू के सीरियल आप देखिए… डेली सोप की नायिका के पति की मौत खबर करवाचौथ पर जरूर आती थी…. सजी धजी नायिका दो किलो बेला के फूलों का गजरा लगाकर जब जेठानी देवरानी के साथ छत पर चांद का इंतजार कर रही होती थी कि तभी नायिका की थाली का दिया अचानक बुझ जाता था, उसी वक्त एक फोन आता था कि नायिका के पति का कार एक्सीडेंट हो गया है…. इसके बाद सब कुछ क्रमवार होता था….पहले नायिका के हाथ से पूजा की थाली गिरती थी… फिर दोनो हाथों से अपने कान बंद करते हुए नायिका “नही” कहते हुए धप से जमीन में बैठ जाती थी… इसके बाद बदहवास नायिका अस्पताल पहुंचती थी,जहां डॉक्टर उसके पति को मृत घोषित कर चुके होते थे……

अब शुरू होता था नायिका का तांडव… सीधे जाकर दुर्गा मां को चैलेंज करती थी वो, नायक को उसके वादे याद दिलाती थी… उसकी छाती पर हाथ पटक पटक कर तीन चार मिनट चीखती थी…. और अचानक उसके पति की हाथ की उंगलियां चलने लगती थीं… डॉक्टर कहता था ये तो चमत्कार हो गया…. बिना रत्ती भर मेकअप बिगड़े नायिका अपने पति के प्राण वापस ले आती थी….

इस तरह भारत में करवाचौथ लोकप्रिय हुआ…. एकता कपूर और उनकी हिरोइनों की इतनी मेहनत के बाद…. फिर कहीं जाकर पूंजीवाद ने इसको कैश करना शुरू किया… करवाचौथ का पारंपरिक स्वरूप खतम हुआ और पूंजीवाद के करवाचौथ का जन्म हुआ…..

खैर…….

सभी महिलाओं और पुरुषों को करवाचौथ की बधाई….. फेसबुक पर जो लड़के ,लड़की बने बैठे हैं उनको स्पेशल बधाई….. और हां महिला साथियों, आज कुछ भी हो जाए प्रेम का सार्टिफिकेट पति से मांग कर रहना… पति के हलक से भी निवाला या पानी न उतरने देना चांद निकलने तक……. अब तुम्हारे हवाले करवाचौथ साथियों…………

-आभा शुक्ला


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.