WTC में हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, ICC ने काटी पूरी मैच फीस

SPORTS

निर्धारित वक़्त तक भारतीय टीम ने पांच ओवर कम डाले थे. स्लो ओवर रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम की मैच फ़ीस का अस्सी फ़ीसदी हिस्सा काट लिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित समय तक चार ओवर कम गेंदबाज़ी की थी.

गिल पर जुर्माना

आईसीसी ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल पर अलग से जुर्माना लगाया है. उन पर अंपायर के फ़ैसले पर नाखुशी जाहिर करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.

भारत की दूसरी पारी में गिल का कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा था. उन्हें आउट देने का फ़ैसला थर्ड अंपायर ने दिया था.
इस फ़ैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था. कई लोगों ने दावा किया कि ग्रीन ने कैच क्लीन तरीके से नहीं पकड़ा. उन्होंने कैच पकड़ा तो गेंद ज़मीन को छू रही थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी ज़ोरदार बहस छिड़ गई थी.

शुभमन गिल ने भी इसे लेकर निराशा जाहिर करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. आईसीसी ने इसे देखते हुए उन पर मैच फ़ीस के 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. आईसीसी के मुताबिक उन पर मैच फीस का कुल 115 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

Compiled: up18 News