ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला रुट और कुछ हुई रद्द, देखें लिस्ट

National

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर के बाद ट्रेन के पलट जाने से प्रभावित खंड में रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी गई और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे में इस मार्ग से होकर जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला मार्ग

  • ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला मार्ग
  • ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी
  • ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी
  • ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है
  • ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है
  • ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है

ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

ओडिशा के बालासोर के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को कैंसिल दिया गया है। जिसमें ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12863, ट्रेन नंबर- 12839, 12895, 20831 और 02837 को कैंसिल कर दिया गया है।

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 06ः51 बजे बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ही ट्रेने पलट गई। जिससे इस हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 400 से अधिक लोग गंभीर घायल हो चुके है।