Agra News: नोटिस थमाने के बाद घर में नजरबंद की गई हिंदू महासभा नेत्री मीरा राठौर, ताजमहल में जलाभिषेक करने का किया था ऐलान

स्थानीय समाचार

आगरा। पुलिस प्रशासन ने पिछले वर्ष सावन मास के दौरान ताजमहल को शिव मंदिर बताते हुए प्रतीकात्मक पूजा करने से चर्चा में आई हिंदू महासभा की नेत्री मीरा राठौर की रविवार रात से ही निगरानी शुरू कर दी और उन्हें नोटिस थमाते हुए घर में ही रहने के निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर उनके निवास पर पुलिस की भी तैनाती कर दी।

हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए इसका चित्र भी जारी किया। उन्होंने बताया कि थाना ताजगंज पुलिस महिला कर्मियों का साथ लेकर रात में मीरा राठौर के निवास पर पहुंची और उन्हें नोटिस थमाया। कहा जा रहा है कि मीरा ने श्रावण मास में ताजमहल में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था।

मीरा राठौर ने नजरबंदी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि उन्हें नजरबंद करके प्रशासन सच्चाई को नहीं छुपा सकता। “तेजो महालय” की लड़ाई हम न्यायालय से लेकर सड़क तक लड़ते आए हैं। यह संघर्ष जारी रहेगा।