Swiggy के बाद अब Zomato से भी खाना मंगाना हुआ महंगा, लगाई प्लेटफॉर्म फीस

Business

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही लागू किया है। ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर इसे लागू नहीं किया गया है। कंपनी की औसत ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू करीब 415 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो दो रुपये की फीस इसका 0.5 परसेंट बैठती है। यह भले ही मामूली फीस लग रही है लेकिन इससे कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है।

जून तिमाही में कंपनी को कुल 17.6 करोड़ ऑर्डर मिले। रोजाना के हिसाब से ये करीब 20 लाख बैठते हैं। यानी कंपनी को रोज के ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस के रूप में 40 लाख रुपये मिल सकते हैं। इस तरह कंपनी हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इनकम जुटा सकती है।

कितना मिलता है कमीशन

रेस्टोरेंट्स जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों को फूड ऑर्डर पर 22 से 28 फीसदी तक कमीशन देते हैं। जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस पर क्लिक करने पर एक पॉप-अप खुलता है। इसमें लिखा गया है कि यह एक छोटी सी फीस है। इससे हमें बिलों के भुगतान में मदद मिलती है ताकि हम कंपनी को चालू रख सकें। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि अभी यह एक प्रयोग है। कंपनी आगे इसका विस्तार कर सकती है।

Compiled: up18 News