मैनपुरी: गश्त से लौटने के बाद सो गए दरोगा जी, चोरों ने उड़ा ली सरकारी पिस्टल

Crime

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से एक बड़ा ही चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा के सरकारी आवास से चोरों ने पिस्टल चुरा ली। दरोगा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना मैनुपरी के करहल की है। बताया जा रहा है कि करहल के चौकी प्रभारी अनिल कुमार रविवार को गश्त करने निकले थे। देर रात वह गश्त से लौटे और कमरे में आराम करने लगे। सरकारी पिस्टल, पर्स व अन्य सामान अलमारी में रख दिया।

सोेमवार सुबह जब वह सोकर उठे तो देखा कि ​पिस्टल व अन्य सामान नहीं था। आशंका है कि देर रात ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने काफी देर तक सामान की तलाश की लेकिन नहीं मिला। दोपहर को उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। तब सीओ अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार पहुंचे। चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि चौकी प्रभारी गश्त करने के बाद कमरे पर आकर सो गए थे। रात में उनकी पिस्टल चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज किया गया है।

-एजेंसी