अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने गए अफगान क्रिकेटर्स ने ब्रिटेन में मांगी शरण

SPORTS

लंदन। U19 World Cup खेलने गए अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने देश लौटने से मना कर दिया है। अफगानिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम (Afghanistan Under 19 Cricket Team) के कुछ सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ ने ब्रिटेन ने कथित तौर पर शरण मांगी है. ये लोग वेस्ट इंडीज से अफगानिस्तान लौटने के बजाए लंदन चले गए.

अफगानिस्तान के मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें हैं. शरण मांगने वाले खिलाड़ी और बाकी सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. अफगानिस्तान अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2022) खेलने के लिए वेस्ट इंडीज गई थी. यह टीम टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर रही. यह किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

अफगान न्यूज संस्थान पश्तोवोआ ने लिखा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने के बाद ब्रिटेन चले गए. उन्होंने अफगानिस्तान नहीं लौटने का फैसला किया है. पश्तोवोआ वेबसाइट के एडिटर जफर हांद ने ट्वीट कर बताया, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दो सूत्रों ने मुझे बताया कि अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के एक खिलाड़ी और तीन अधिकारियों ने घर आने से मना कर दिया. वर्ल्ड कप खेलने के बाद वे वापस आ रहे थे तब इंग्लैंड में 48 घंटे रुकना था. वे यहीं रूक गए और शरण मांगी है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.