NTPC में 864 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

Career/Jobs

एनटीपीसी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

एनटीपीसी में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। आवेदन से पहले उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देखें।

एनटीपीसी ईईटी भर्ती के लिए योग्यता

एनटीपीसी में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में फुल-टाइम इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को गेट 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

ईईटी रिक्तियों के विवरण

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 280
मेकेनिकल इंजीनियर- 360
इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर- 164
सिविल इंजीनियर- 30
माइनिंग इंजीनियर- 30

Compiled: up18 News