11 साल पहले बिजनेसमैन से हुए विवाद के मामले में सैफ अली खान पर अतिरिक्त आरोप तय

Entertainment

कोर्ट ने इस मामले में सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों शकील और बिलाल पर अतिरिक्त आरोप तय करते हुए भारतीय दंड सहिता की धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादे से अपराध करना) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में सैफ और उनके दोस्तों पर मजिस्ट्रेट अदालत ने धारा 232 के तहत पहले मुकदमा शुरू कर लिया था। शिकायतकर्ताओं द्वारा अतिरिक्त आरोप तय करने की अपील को स्वीकर कर लिया था। इसके बाद ही सैफ अली खान ने सत्र न्यायालय का रुख किया था।

क्या है सैफ अली खान का 11 साल पुराना ये विवाद

यह विवाद 22 फरवरी 2012 का है जब सैफ अली खान अपने दोस्तों के साथ पांच सितारा में खाना खा रहे थे, उस दौरान उनकी और शिकायतकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था।

मार-पिटाई हुई और धमकी भी देने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी बिजनेसमैन इकबाल शर्मा ने सैफ अली खान और उनके दोस्तों को तेज आवाज में बातचीत करने का विरोध किया था। इसके बाद सैफ ने इकबाल और उनके ससुर रमनभाई को कथित तौर पर धमकी दी थी। इसके साथ ही इकबाल को मुक्का भी मारा, जिससे उनकी नाक में चोट लग गई थी।

Compiled: up18 News