अडानी ग्रुप की रिकवरी से हिंडनबर्ग के शॉर्ट सेलिंग मकसद को बड़ा झटका लगा

Business

दरअसल, अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में आई गिरावट अब थमने लगी है। अडानी को विदेश से बड़ा निवेश मिला है। जीक्यूजी कंपनी ने अडानी के शेयरों की बंपर खरीद दी की है।

अडानी समूह की चार कंपनियों से शेयरों में इस कंपनी ने राजीव जैन की कंपनी जीक्यू (GQG) ने 15 हजार करोड़ का निवेश किया। इस खबर के आने के बाद से अडानी के शेयर रॉकेट बन गए। बीते हफ्ते अडानी के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देके को मिली है। अडानी के शेयर्स ताबड़तोड़ चढने लगे।

अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 दिनों में 57% उछले। अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू 1.7 लाख करोड़ रुपये चढ़ गई है। अडानी के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी का निजी वर्थ तेजी से बढ़ा है। अडानी के शेयरों में तेजी, गौतम अडानी की कंपनी के मार्केट वैल्यू में हो रही रिकवरी से हिंडनबर्ग की शॉर्ट सेलिंग के मकसद को झटका लगा है।

अडानी समूह में शेयरों में खरीद करने वाले जीक्यूजी के राजीव जैन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने अडानी समूह को लेकर गहराई से स्टडी की है और वो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं। हिंडनबर्ड की रिपोर्ट को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।

तेजी से बढ़ी अडानी की कमाई

शुक्रवार को बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गौतम अडानी के नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते शुक्रवार तो अडानी के शेयरों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ। अडानी के शेयरों तेजी के कारण शुक्रवार को गौतम अडानी लगातार दूसरे दिन दुनिया के सबसे बड़े गेनर रहे।

एक दिन में उनके नेटवर्थ में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। उन्होंने शुक्रवार को आज हरेक सेकंड करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। शुक्रवार को गौतम अडानी के शेयर में तेजी के कारण अडानी का नेटवर्थ करीब 4,42,68,12,00,000 रुपये बढ़ा। यानी हर मिनट उन्होंने 1,18,04,83,200 रुपये की कमाई की जबकि हर सकेंड उनकी दौलत 1,96,74,720 रुपये बढ़ी।

कितनी बढ़ी दौलत

गौतम अडानी के शेयरों में तेजी के कारण फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में उनकी दौलत बढ़कर 43 अरब डॉलर बढ़ गई है। फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में गौतम अडानी छलांग लगाकर अमीरों की लिस्ट में 26वें नंबर पर पहुंच गया है। उनकी दौलत 43 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

बीते हफ्ते गौतम अडानी ने दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में 37वें नंबर से बढ़कर 43 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। गौतम अडानी के लिए बीता हफ्ता अच्छा रहा है। इस हफ्ते अडानी के शेयरों में तेजी का अनुमान है। जिस तरह से विदेशों में रोडशो पर समूह को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी को लेकर अडानी समूह की ओर से सकारात्मक संकेत दिए गए है, उससे निवेशकों का भरोसा फिर से लौट रहा है। बीते हफ्ते लगातार चार दिन अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी रही। इस हफ्ते भी इसी तरह की उम्मीद है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.